आठ महीने से अंधेरे में है जामुन टोली गांव
कैरो-लोहरदगा : प्रखंड क्षेत्र के जामुनटोली गांव विगत आठ महीनों से अंधेरे में है. राजीव गांधी विद्युतिकरण के तहत इस गांव में बिजली आपूर्ति की गयी थी. गांव में कई स्थानों पर 10 केवी का ट्रांसफारमर लगाया गया था, जो खराब पड़ा है. ग्रामीणों द्वारा कई बार ट्रांसफारमर बदलने की मांग की गयी, किंतु इस […]
कैरो-लोहरदगा : प्रखंड क्षेत्र के जामुनटोली गांव विगत आठ महीनों से अंधेरे में है. राजीव गांधी विद्युतिकरण के तहत इस गांव में बिजली आपूर्ति की गयी थी. गांव में कई स्थानों पर 10 केवी का ट्रांसफारमर लगाया गया था, जो खराब पड़ा है.
ग्रामीणों द्वारा कई बार ट्रांसफारमर बदलने की मांग की गयी, किंतु इस आर किसी ने ध्यान नहीं दिया.
भिक्षाटन किया : लोहरदगा त्न राजकीय कृत मध्य विद्यालय सिठियो में जय श्री राम समिति द्वारा उत्तराखंड में आयी प्राकृतिक आपदा के पीड़ितों के सहायता के लिए भिक्षाटन किया गया. मौके पर स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे.