::7::: मतदान केंद्र को सजाया गया
सेन्हा-लोहरदगा : साक्षरताकर्मियों ने सेन्हा प्रखंड के विभिन्न बूथों को आकर्षक ढंग से सजाया है. लोक शिक्षा केंद्र के प्रेरकों ने बूथों के आसपास सफाई करने के बाद उसे झंडे पताकों से सजाया. मतदानकर्मियों से मिल कर उन्हें हरसंभव सहयोग की बात भी कही. मतदाताओं को जागरूक भी किया जा रहा है. मतदान का प्रतिशत […]
सेन्हा-लोहरदगा : साक्षरताकर्मियों ने सेन्हा प्रखंड के विभिन्न बूथों को आकर्षक ढंग से सजाया है. लोक शिक्षा केंद्र के प्रेरकों ने बूथों के आसपास सफाई करने के बाद उसे झंडे पताकों से सजाया. मतदानकर्मियों से मिल कर उन्हें हरसंभव सहयोग की बात भी कही. मतदाताओं को जागरूक भी किया जा रहा है. मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए साक्षरताकर्मी लगातार लगे हुए हैं. सेन्हा प्रखंड में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी शिवराम उरांव के नेतृत्व में साक्षरताकर्मी लगे हुए हैं.