कु डू प्रखंड में 69 मतदान केंद्र

कुडू-लोहरदगा. कु डू प्रखंड में 69 मतदान केंद्र एवं सात कलस्टर बनाये गये हैं. सभी कलस्टरों में मतदानकर्मी पहुंच गये हैं. मंगलवार को सुबह छह बजे सभी मतदानकर्मी इवीएम मशीन लेकर मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो जायेंगे. सुबह सात बजे से मतदान प्रारंभ हो जायेगा. 69 मतदान केंद्रों में 22 मतदान केंद्रों को अति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2014 7:03 PM

कुडू-लोहरदगा. कु डू प्रखंड में 69 मतदान केंद्र एवं सात कलस्टर बनाये गये हैं. सभी कलस्टरों में मतदानकर्मी पहुंच गये हैं. मंगलवार को सुबह छह बजे सभी मतदानकर्मी इवीएम मशीन लेकर मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो जायेंगे. सुबह सात बजे से मतदान प्रारंभ हो जायेगा. 69 मतदान केंद्रों में 22 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील घोषित किया गया है. प्रशासन का सारा जोर इन्हीं कंे द्रों में है. प्रखंड के सात मतदान केंद्रों बूथ नंबर 111 प्रखंड कार्यालय परिसर कुडू, बूथ नंबर 110 राजकीय बुनियादी विद्यालय कुडू दक्षिणी भाग, बूथ नंबर 109 राजकीय बुनियादी विद्यालय कुडू उ भाग, बूथ नंबर 81 राजकीय मध्य विद्यालय जीमा उ भाग, बूथ नंबर 82 राजकीय मध्य विद्यालय जीमा द भाग, बूथ नंबर 112 पंचायत भवन कुडू एवं बूथ नंबर 121 उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोकर सभी आदर्श मतदान केद्रों में मतदाताओं का माल्यार्पण कर स्वागत किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version