लोहरदगा : दूरदर्शन केंद्र में सोमवार देर रात लगभग एक बजे शॉट सर्किट से आग लगी. आग लगने के बाद केंद्र में रखे एयर कुलर तथा कागजात जल गये. आग की लपटें देख कर ड्यूटी पर तैनात इंजीनियर आरके भगत ने आग बुझाने का प्रयास किया.
इससे आग पर काबू पाया गया. दूरदर्शन केंद्र के ट्रांसमिशन में आग से किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हुई है. ट्रांसमिशन इंचार्ज एसए आजम तथा रतन राम ने बताया कि आग शॉट सर्किट से लगी है.