टेबल पर केला रख कर मतदान करा रहे थे कर्मी
भंडरा-लोहरदगा : भंडरा प्रखंड के कुम्हरिया पश्चिमी बूथ नंबर 253 में मतदान कर्मी अपने टेबल पर केला रखे हुए थे. स्थानीय मतदाताओं का आरोप है कि मतदानकर्मी आजसू उम्मीदवार कमल किशोर भगत का सहयोग करने के उद्देश्य से मतदाताओं के सामने केला दिखा रहे थे. मतदाताओं का कहना है कि किसी एक उम्मीदवार का सहयोग […]
भंडरा-लोहरदगा : भंडरा प्रखंड के कुम्हरिया पश्चिमी बूथ नंबर 253 में मतदान कर्मी अपने टेबल पर केला रखे हुए थे. स्थानीय मतदाताओं का आरोप है कि मतदानकर्मी आजसू उम्मीदवार कमल किशोर भगत का सहयोग करने के उद्देश्य से मतदाताओं के सामने केला दिखा रहे थे. मतदाताओं का कहना है कि किसी एक उम्मीदवार का सहयोग करना इनकी निष्पक्षता पर संदेह उत्पन्न करता है.