मतदान केंद्र को आकर्षक ढंग से सजाया गया
भंडरा-लोहरदगा. भंडरा प्रखंड में विशुनपुर विधानसभा में 6 मतदान केंद्र एवं लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र के चार मतदान केंद्र को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया था. आदर्श मतदान केंद्रों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. आदर्श मतदान केंद्र बेदाल में मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए पूरा मतदान केंद्र को पताका एवं फूल से सजाया […]
भंडरा-लोहरदगा. भंडरा प्रखंड में विशुनपुर विधानसभा में 6 मतदान केंद्र एवं लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र के चार मतदान केंद्र को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया था. आदर्श मतदान केंद्रों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. आदर्श मतदान केंद्र बेदाल में मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए पूरा मतदान केंद्र को पताका एवं फूल से सजाया गया था. बीएलओ रीता कुमारी बताती है कि आदर्श मतदान केंद्र को सजाने के बाद यहां मतदाताआंे की संख्या बढ़ी है. मतदान केंद्र में मतदाताओं की साथ आये बच्चों को टॉफी दी गयी. प्रखंड के विभिन्न मतदान कंेद्रों को नवा बिहान प्रखंड साक्षरता समिति के साक्षरताकर्मियों द्वारा सजाया गया था.