रोजगार मेला : 1105 को मिला रोजगार

लोहरदगा : श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा समाहरणालय मैदान में रोजगार मेला का आयोजन किया गया. मौके पर सांसद सुदर्शन भगत ने कहा कि निजी और औद्योगिक क्षेत्र में शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार की कई प्रबल संभावनाएं हैं. योग्य उम्मीदवार अपने शैक्षणिक योग्यता के आधार पर नौकरी पा सकते हैं. उपायुक्त सुधांशु भूषण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:53 PM

लोहरदगा : श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा समाहरणालय मैदान में रोजगार मेला का आयोजन किया गया. मौके पर सांसद सुदर्शन भगत ने कहा कि निजी और औद्योगिक क्षेत्र में शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार की कई प्रबल संभावनाएं हैं.

योग्य उम्मीदवार अपने शैक्षणिक योग्यता के आधार पर नौकरी पा सकते हैं. उपायुक्त सुधांशु भूषण बरवार ने कहा कि रोजगार मेला नियोजनालय का प्रशंसनीय कार्य है, जिसमें बेरोजगार शिक्षित युवक-युवतियों को उनकी क्षमता के अनुरूप नौकरी दी जाती है. चौथे रोजगार मेला में 1105 शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार दिया गया.

ये थे उपस्थित

मौके पर जिला नियोजन पदाधिकारी साधु शरण, विधायक कमल किशोर भगत, जिप अध्यक्ष जयवंती कुमारी भगत, उपाध्यक्ष मनीर उरांव, एसडीओ अखौरी शशांक सिन्हा, बीडीओ राहुल वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश प्रसाद, रमेश उरांव, राजकिशोर महतो, सच्चिदानंद अग्रवाल, पशुपालन पदाधिकारी कफिल अहमद, जिप सदस्य शामिल उरांव, विनोद सिंह खेरवार, कलावती देवी, शबनम प्रवीण, राजकुमार वर्मा, सुदामा प्रसाद, राजू कुमार रजक आदि मौजूद थे.

इन कंपनियों ने दी नियुक्ति

जिला नियोजनालय द्वारा आयोजित रोजगार मेला में एईजीआईएस जमशेदपुर, डस्टर टोटल सोल्यूशन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड, ऐरो स्पीनिंग मिल हिमाचल प्रदेश, भारतीय एक्सा लाइफ इंश्योरेंस लिमिटेड रांची, जी4एस सेक्यूर सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड बंगलोर, जी4 एस सेक्यूर सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड जमशेदपुर, लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लोहरदगा शाखा, होप केयर सेक्यूरिटी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड पटना, रांची सेक्यूरिटी प्राइवेट लिमिटेड रांची, प्रतिभा सिनटेक्स लिमिटेड एमपी, न्यू नेशनल सेक्यूरिटी सर्विस पटना, श्री राम फेबरिक ग्वारियर, सोडेक्स इंडिया कोलकाता, टॉप ग्रुप इंटरनेशनल सेक्यूरिटी एकाडमी लिमिटेड रांची, कोटेक लाइफ इंश्योरेंस, स्टार यूनियन डाई-लोही लाइफ इंश्योरेंस रांची, कमांडो इंडस्ट्रीयल सेक्यूरिटी फोर्स जमशेदपुर, सुपर स्टार सेक्यूरिटी धनबाद शामिल हुईं. इन कंपनियों ने 1105 शिक्षित बेरोजगारों को नियुक्ति दी.

Next Article

Exit mobile version