::3:::: सड़क की कम चौड़ाई के कारण होती है दुर्घटनाएं
फोटो- एलडीजीए-6. सड़क का दृश्य.कैरो-लोहरदगा. कैरो प्रखंड क्षेत्र के गजनी नव प्राथमिक विद्यालय के समीप सड़क की चौड़ाई अत्यधिक कम होने के कारण यहां बराबर दुर्घटनाएं होती रहती है. सड़क के किनारे बांध होने के कारण प्रत्येक साल सड़क की चौड़ाई कम होती जा रही है. बांध में गार्डवाल नहीं है. गजनी मुख्य पथ होने […]
फोटो- एलडीजीए-6. सड़क का दृश्य.कैरो-लोहरदगा. कैरो प्रखंड क्षेत्र के गजनी नव प्राथमिक विद्यालय के समीप सड़क की चौड़ाई अत्यधिक कम होने के कारण यहां बराबर दुर्घटनाएं होती रहती है. सड़क के किनारे बांध होने के कारण प्रत्येक साल सड़क की चौड़ाई कम होती जा रही है. बांध में गार्डवाल नहीं है. गजनी मुख्य पथ होने के कारण इसी पथ पर वाहनों का परिचालन भी होता है. इस पथ में छोटी मोटी घटनाएं आम तौर पर होती रहती हैं. ग्रामीणों द्वारा सड़क की चौड़ाई को लेकर प्रखंड प्रशासन से मांग की गयी है किंतु न गार्डवाल बन सका और न ही सड़क की चौड़ाई की गयी.