पंचायती राज संस्था के माध्यम से गांवों की बदलेगी तस्वीर

लोहरदगा. उपायुक्त राजीव रंजन ने त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की पहल शुरू की है. डीसी ने इसके तहत तमाम लोगों को पत्र लिख कर कहा है कि त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था ग्रामीण विकास की महत्वपूर्ण संस्था है. जरूरत इस बात की है कि ग्रामीण विकास में इसकी सक्रियता एवं भागीदारी सुनिश्चित किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2014 7:01 PM

लोहरदगा. उपायुक्त राजीव रंजन ने त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की पहल शुरू की है. डीसी ने इसके तहत तमाम लोगों को पत्र लिख कर कहा है कि त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था ग्रामीण विकास की महत्वपूर्ण संस्था है. जरूरत इस बात की है कि ग्रामीण विकास में इसकी सक्रियता एवं भागीदारी सुनिश्चित किया जाये. इस संदर्भ में पंचायती राज संस्था के प्रतिनिधि होने के नाते आपके पंचायत, गांव, टोला के विकास में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका है. जिला प्रशासन आपसे अपेक्षा करती है कि विकास के हर कदम में आपकी भागीदारी सुनिश्चित हो इसके लिए यह जरूरी है कि आपके पंचायत, गांव, टोला में न्यूनतम आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता की जानकारी जिला प्रशासन को उपलब्ध रहे. ताकि आपके सहयोग लेकर आधारभूत सुविधाओं को आपके पंचायत गांव, टोला में उपलब्ध कराया जा सके. डीसी ने तमाम लोगों को एक प्रश्नावली भी भेजा है जिसमें गांव से संबंधित आवश्यकताओं की जानकारी देनी है. पंचायत में, गांव में, टोला में जो भी जरूरतें होगी, उसकी सूची जिला प्रशासन के पास उपलब्ध होगी और उन समस्याओं का निदान प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा.