सब्जी खेती व नर्सरी प्रशिक्षण का समापन
लोहरदगा. स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा आयोजित छह दिवसीय सब्जी खेती एवं नर्सरी प्रशिक्षण का समापन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि ज्योत्सना झा ने कहा कि अवसरों की कमी नहीं है. बशर्ते इंसान उस अवसर को पहचाने और जिंदगी में आगे बढ़े. कोई भी इंसान जन्म से उद्यमी नहीं होता है. उन्होंने बैंकों […]
लोहरदगा. स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा आयोजित छह दिवसीय सब्जी खेती एवं नर्सरी प्रशिक्षण का समापन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि ज्योत्सना झा ने कहा कि अवसरों की कमी नहीं है. बशर्ते इंसान उस अवसर को पहचाने और जिंदगी में आगे बढ़े. कोई भी इंसान जन्म से उद्यमी नहीं होता है. उन्होंने बैंकों के सभी ऋण योजनाओं की विस्तृत रूप से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य को सुचारु रूप से शुरूआत करने की एक प्रक्रिया का नाम प्रशिक्षण है. जिससे इंसान न केवल अपने आपको बल्कि अपने कार्य को भी निखारता है. लोहरदगा जैसे ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह का प्रशिक्षण देख कर खुशी जाहिर करते हुए सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को लोगों के लिए बहुत ही हितकारी बताया. इस अवसर पर निदेशक एन के साही ने प्रशिक्षणार्थियों को कहा कि उनको अगले दो साल तक संस्थान द्वारा मार्गदर्शन किया जायेगा. उन्होंने प्रशिक्षुओं को व्यवसाय के लिए बैंक से ऋण मिलने की जानकारी भी दी एवं किसी भी प्रकार की समस्या होने पर सीधे संपर्क की बात कही. प्रशिक्षण में लोहरदगा प्रखंड के अरकोसा की महिलाओं ने भाग लिया. प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाणपत्र भी वितरित किया गया. इस अवसर पर संस्थान के अमर कुमार देवघरिया, सौरभ तिवारी, राजीव कुमार, दीपक कुमार सिन्हा एवं रवि कुमार आदि मौजूद थे.