13 मामले निष्पादित
लोहरदगा : न्यायालय परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के बैनर तले प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष संजय प्रसाद की अध्यक्षता में मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया. लोक अदालत में कुल 13 मामलों का निष्पादन किया गया. विभिन्न मामलों के निष्पादन हेतु दो पीठ का गठन […]
लोहरदगा : न्यायालय परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के बैनर तले प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष संजय प्रसाद की अध्यक्षता में मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया. लोक अदालत में कुल 13 मामलों का निष्पादन किया गया. विभिन्न मामलों के निष्पादन हेतु दो पीठ का गठन किया गया.
बेंच नंबर एक से विजय कुमार शर्मा जिला जज प्रथम, शंकर कुमार महाराज न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी, अधिवक्ता देवाशीष कुमार शामिल थे. बेंच नंबर दो से चंद्रिका राम मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, सीबी कुमार न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी एवं अखौरी शशांक सिन्हा अनुमंडल पदाधिकारी शामिल थे.
बेंच नंबर एक से कंपनसेशन केस में कुल तीन मामलों में चेकों का वितरण किया गया. कंपनसेशन 02/11 में लक्ष्मणियां देवी को 50 हजार, कंपनसेशन 58/12 में जोन टोप्पो को 20 हजार, रोशन टोप्पो, अमित आशिष टोप्पो, पास्कल टोप्पो, जुनास टोप्पो, किशोर टोप्पो आदि को को 5-5 हजार रुपये का चेक दिया गया. कंपनसेशन 18/07 में राहिला खातून को 2 लाख 47 हजार 906 रुपये का चेक प्रदान किया गया.
बेंच नंबर 2 से कुल 10 मामलों का निष्पादन किया गया. जिसमें धारा 107 के चार, बिजली विभाग से संबंधित चार एवं आपराधिक मामलों के दो वादों का निष्पादन लोक अदालत के माध्यम से किया गया. लोक अदालत में बिजली विभाग को कुल एक लाख 17 हजार 826 रुपये की राजस्व की प्राप्ति हुई. मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रंजीत कुमार, व्यवहार न्यायालय कर्मी एवं पीड़ित पक्ष मौजूद थे.