साइबेरियन पक्षियों का आना शुरू
कैरो/लोहरदगा. नंदनी जलाशय में साइबेरियन पक्षियों का आगमन चालू हो गया है. ये पक्षी ठंडे के दिनों में जलाशयों में पहुंचते हैं. प्रवासी पक्षियों का जल क्रीड़ा देखने आस-पास के लोग पहुंचते हैं. इनके आने से नंदनी जलाशय का दृश्य मनोरम हो जाता है. विदेशी पक्षियां ठंड का मौसम समाप्त होते ही स्वदेश लौटने लगती […]
कैरो/लोहरदगा. नंदनी जलाशय में साइबेरियन पक्षियों का आगमन चालू हो गया है. ये पक्षी ठंडे के दिनों में जलाशयों में पहुंचते हैं. प्रवासी पक्षियों का जल क्रीड़ा देखने आस-पास के लोग पहुंचते हैं. इनके आने से नंदनी जलाशय का दृश्य मनोरम हो जाता है. विदेशी पक्षियां ठंड का मौसम समाप्त होते ही स्वदेश लौटने लगती है. फरवरी मार्च महीने तक ये पक्षियां फिर इन जलाशयों में नहीं दिखती.