लोहरदगा : हूल क्रांति दिवस के अवसर पर आजसू पार्टी के तत्वावधान में पार्टी कार्यालय में समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर विधायक कमल किशोर भगत ने कहा कि अंग्रेजों के अन्याय के विरुद्ध भोगनाडीह में चांद-भैरव, सिद्धो-कान्हू जैसे वीर योद्धाओं ने बगावत किया.
उस समय साधन सुविधाओं का अभाव होने के बावजूद अंग्रेजों से लोहा लेने के लिए वीरों ने कदम बढ़ाये और मुक्ति दिलायी. आजादी के बाद राष्ट्रीय शासन को देश की बागडोर मिली. लेकिन राष्ट्रीय शासन ने 50 वर्षो तक देश का शोषण किया.
इसके कारण हमारा अपेक्षित विकास नहीं हो सका. अब हमें राष्ट्रीय पार्टियों को उखाड़ने की जरूरत है, तभी देश को विकास के पथ पर अग्रसर किया जा सकता है.
समारोह की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष आलमीन अंसारी ने किया. श्री अंसारी ने कहा कि हूल दिवस अन्याय के विरुद्ध आवाज बुलंद करने की प्रेरणा देता है. अन्याय के विरुद्ध बगावत ही सपूतों की सच्ची श्रद्धांजलि होगी. मौके पर लाल गुडू नाथ शाहदेव, जगेश्वर भगत, अंजू देवी, अनिता साहू, ओम भारती, जोखन भगत, भीखराम भगत, हसीन अख्तर मुन्ना, नरेंद्र दसौंधी, शाहिद अंसारी, मुन्ना अग्रवाल, कलीम खान, अजीत साहू, जहांगीर आलम, दिलीप साहू, रमेश बैठा, विलियम कुजूर, सुनीता साहू, ललिता साहू, मंजू देवी, ललिता टोप्पो, परमेश्वर भगत, भोला उरांव, सायरा खातून, मिर आसिफ, मुरारी कुमारी, दयानंद राम, हरी महली, ब्रजेश महतो, रहमान अंसारी, तिर्थनाथ साहू, बाडो देवी, मोइन अंसारी, तौहिद कुरैशी, बुधवा उरांव सहित अन्य मौजूद थे.