16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला क्रिकेट संघ का चुनाव नये सिरे से हो

लोहरदगा : जिले के क्रिकेट खिलाड़ियों की बैठक नगर भवन में नगर पर्षद अध्यक्ष पावन एक्का की अध्यक्षता में हुई. बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया कि राज्य क्रिकेट संघ को स्थिति से अवगत कराते हुए जिले में नये सिरे से क्रिकेट संघ का चुनाव किया जाये. यह भी प्रस्ताव पारित किया गया कि चुनाव […]

लोहरदगा : जिले के क्रिकेट खिलाड़ियों की बैठक नगर भवन में नगर पर्षद अध्यक्ष पावन एक्का की अध्यक्षता में हुई. बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया कि राज्य क्रिकेट संघ को स्थिति से अवगत कराते हुए जिले में नये सिरे से क्रिकेट संघ का चुनाव किया जाये.

यह भी प्रस्ताव पारित किया गया कि चुनाव से पूर्व नये सदस्य बनाएं जायें. इसके अलावे जिले में खिलाड़ियों के लिए कैंप लगाने, प्रशिक्षकों द्वारा खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने तथा जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय लिया गया. बैठक को संबोधित करते हुए पावन एक्का ने कहा कि आज जिले में क्रिकेट का खेल खत्म हो चुका है.

वर्तमान क्रिकेट संघ के लोग सिर्फ अपने स्वार्थ सिद्धि में लगे हैं. खेल एवं खिलाड़ियों के विकास के लिए उनके पास न तो कोई प्रोग्राम है और न ही उनमें रुचि है.

फ्रेंड्स क्लब के प्रदीप तमेड़ा ने कहा कि जिले में क्रिकेट को इस स्थिति से उबारने का संकल्प लिया जाना चाहिए, ताकि खेल एवं खिलाड़ी को बचाया जा सके. फ्रेंड्स क्लब के नरेन राज ने कहा कि जिले की क्रिकेट टीम बनती है, लेकिन उसमें खेलते हैं जिले से बाहर के खिलाड़ी.

आज यहां महिला क्रिकेट, अंडर 17, अंडर 19, स्कूली क्रिकेट का नामोनिशान नहीं है. क्रिकेट खेलने के लिए जिले में एक मैदान तक की व्यवस्था नहीं है.

इन्हीं कारणों से यहां खेल का विकास अवरुद्ध हो गया है. बैठक को अभय वर्मा, दीपक देवघरिया, मो.मुन्ना, अभिषेक कुमार, संजय चौधरी, लाल विकास, रंजीक गिरी, अजय अग्रवाल, रंजीत घोष, वाशि कुरैशी, दुर्गा प्रजापति, नीरज कुमार, अजय प्रसाद, रोहित तमेडा, सत्यजीत सिंह ने भी संबोधित किया. मौके पर रिंकु वर्मा, रोहण श्याम, मुकेश दुबे, उमर शाह, दिनेश अग्रवाल, लतीफ अंसारी, अभय साहू, अमित बंटू, सैयद सलीम, धीरज उरांव, मो. इंतियाज, साजिद आलम, शमीम अंसारी, विक्की, विकास, सुनील, प्रवीण जाययसवाल, अरूण वर्मा, हिमांशू कुमार, उबला मुखर्जी, जयजीत चौबे, मिथुन तमेडा, विपुल तमेडा, अविनाश कुमार,विकेश रजक, गोविंद सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें