चेहल्लुम कमेटी के सदर बने तौफिक
किस्को- लोहरदगा. ग्राम होन्दगा में मोहर्रम कमेटी की बैठक कौशर हुसैन की अध्यक्षता में हुई. बैठक मंे चेहल्लुम मेला लगाने को लेकर चर्चा की गयी. जिसमें यह निर्णय लिया गया 15 दिसंबर को होन्दगा मेला टांड़ में चेहल्लुम मेला लगाया जायेगा. बैठक में चेहल्लुम कमेटी का गठन किया गया. जिसमें सर्वसम्मति से सदर तौफिक अंसारी, […]
किस्को- लोहरदगा. ग्राम होन्दगा में मोहर्रम कमेटी की बैठक कौशर हुसैन की अध्यक्षता में हुई. बैठक मंे चेहल्लुम मेला लगाने को लेकर चर्चा की गयी. जिसमें यह निर्णय लिया गया 15 दिसंबर को होन्दगा मेला टांड़ में चेहल्लुम मेला लगाया जायेगा. बैठक में चेहल्लुम कमेटी का गठन किया गया.
जिसमें सर्वसम्मति से सदर तौफिक अंसारी, सेक्रेटरी मो क ौशर हुसैन एवं खजांची अब्बास अंसारी को चुना गया. वहीं संचालन समिति सदस्य के रुप में हुसैन अंसारी, कुदुश कुरैशी, इसहाक अंसारी, नेजाम अंसारी, नइम अंसारी, रुस्तम अंसारी, खुर्शीद अंसारी, सजाद अंसारी, रफीक अंसारी, तबारक अंसारी, उल्फत अंसारी, तराबुल खान, नूसरत अंसारी, कुदुश अंसारी एवं अख्तर अंसारी को चुना गया. चेहल्लुम मेला के सफल आयोजन के लिए अस्त्र-शस्त्र प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा. यह जानकारी सेक्रेटरी मो कौशर हुसैन ने थी.