ग्रामीणों ने की डीसी से शिकायत

लोहरदगा. सेन्हा प्रखंड के बदला गांव के ग्रामीणों ने डीसी को आवेदन देकर कहा है कि आइएपी योजना के तहत आरइओ द्वारा पीसीसी पथ का निर्माण कराया गया है, जो सकूर अंसारी के घर से गोबा उरांव के घर तक एक किलोमीटर है. योजना की प्राक्कलित राशि 49 लाख है. उन्होंने कहा कि सड़क का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2014 5:02 PM

लोहरदगा. सेन्हा प्रखंड के बदला गांव के ग्रामीणों ने डीसी को आवेदन देकर कहा है कि आइएपी योजना के तहत आरइओ द्वारा पीसीसी पथ का निर्माण कराया गया है, जो सकूर अंसारी के घर से गोबा उरांव के घर तक एक किलोमीटर है. योजना की प्राक्कलित राशि 49 लाख है. उन्होंने कहा कि सड़क का निर्माण काफी घटिया स्तर का है. रोड पर नीचे बालू देकर साइज पत्थर डाल कर बोल्डर सोलिंग करना था, लेकिन संवेदक द्वारा साइज पत्थर के ऊपर बालू डाल कर ढलाई करायी गयी. निर्माण सामग्री भी घटिया स्तर का लगायी गयी है. ग्रामीणों ने इसकी उच्च स्तरीय जांच करा कर सभी दोषी पदाधिकारी व संवेदक पर उचित कार्रवाई की मांग की है.आवेदन में हरिश महतो, राजेश महतो, कलावती देवी, पिंकू महली, अजित कुमार, भीम साहू, सुरेश महतो, राहुल कुमार, शिवदेव साहू, विष्णु साहु, दुर्गा साहू, प्रवीण उरांव, मनोज महतो, संदीप महली, नीरज उरांव, छोटू महली, राजेश महली, सत्यनारायण महली, जितेंद्र महली, संदीप कुमार आदि के नाम है.

Exit mobile version