पुलिस ने दो परिवारों को मिलाया
सेन्हा-लोहरदगा. सेन्हा थाना परिसर में पुलिस काउंसिलिंग का आयोजन किया गया. मौके पर दो मामलों का निबटारा किया गया. एसपी मनोज रतन चोथे के निर्देश पर थाना प्रभारी रामजी प्रसाद ने कल्हेपाट एवं कोरांबे गांव के दो मामले निपटाये. कोरांबे गांव की तारो उरांव ने अपने पति धर्मेंद्र उरांव के विरुद्ध सेन्हा थाना में आवेदन […]
सेन्हा-लोहरदगा. सेन्हा थाना परिसर में पुलिस काउंसिलिंग का आयोजन किया गया. मौके पर दो मामलों का निबटारा किया गया. एसपी मनोज रतन चोथे के निर्देश पर थाना प्रभारी रामजी प्रसाद ने कल्हेपाट एवं कोरांबे गांव के दो मामले निपटाये. कोरांबे गांव की तारो उरांव ने अपने पति धर्मेंद्र उरांव के विरुद्ध सेन्हा थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी थी. दूसरे मामले में कल्हेपाट गांव की खुशी यादव ने अपने पति अशोक यादव के विरुद्ध प्रताडि़त करने का आरोप लगाया था. सेन्हा थाना पुलिस ने पुलिस काउंसिलिंग के तहत दोनों मामलों में पति पत्नी को बारी बारी से बुला कर आपसी सहमति के बाद मामले का निबटारा किया.