सेवानिवृत्तकर्मियों को दी गयी विदाई
एलडीजीए-6 सेवानिवृत्त प्रधान सहायक को माला पहनाते कार्यपालक पदाधिकारी, लोहरदगा. झारखंड लोकल बॉडिज इम्पलाइज फेडरेशन के तत्वावधान में नगर पर्षद परिसर में विदाई समारोह सह स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें सेवानिवृत्त प्रधान सहायक अजय कुमार सिंह, तेजू उरांव, फुटना देवी, एतवा उरांव, नालू करुवा को सम्मानित किया गया. मौके पर नप उपाध्यक्ष सुबोध […]
एलडीजीए-6 सेवानिवृत्त प्रधान सहायक को माला पहनाते कार्यपालक पदाधिकारी, लोहरदगा. झारखंड लोकल बॉडिज इम्पलाइज फेडरेशन के तत्वावधान में नगर पर्षद परिसर में विदाई समारोह सह स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें सेवानिवृत्त प्रधान सहायक अजय कुमार सिंह, तेजू उरांव, फुटना देवी, एतवा उरांव, नालू करुवा को सम्मानित किया गया. मौके पर नप उपाध्यक्ष सुबोध कुमार राय, कार्यपालक पदाधिकारी ए मिंज ने सेवानिवृत्त कर्मियों को विदायी दी. उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरी में सेवानिवृत्ति एक प्रक्रिया है जिससे सभी कर्मियों को गुजरना है. उन्होंने सेवानिवृत्त कर्मियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए संगठन के माध्यम से सुख-दुख में शामिल रहने की बात कही. कार्यपालक पदाधिकारी ए मिंज ने कहा कि आप सबों के सहयोग से नगर क्षेत्र में साफ-सफाई एवं कार्यालिय कार्य संपन्न करने में सुविधा होती थी. समारोह को अयुब अली, सुदामा महतो ने भी संबोधित किया. मौके पर सफदर आलम, राकेश कुमार सिंह, रुस्तम अंसारी, अशोक कुशवाहा, संदीप कुजूर, मंजू देवी, भारती देवी, सुरेंद्र उरांव, सुरेंद्र भगत, दुखु करुवा, बैजनाथ करुवा, किष्टो गोपाल पटनायक, सावित्री देवी, किरण उरांव, महाराज मिंज, गणपति प्रधान, रामजीत उरांव आदि लोग मौजूद थे.