हवा में उड़ा दो करोड़ के स्टेडियम का शेड
लोहरदगा : बलदेव साहू महाविद्यालय मैदान में बन रहे स्टेडियम के शेड में लगे लोहे की शीट हवा के झोंके से उड़ गयी. इसका निर्माण गुमला के संवेदक ओपी नरसरिया करीब दो करोड़ 40 लाख रुपये की लागत से करा रहे हैं. लोगों के मुताबिक, शेड निर्माण के समय ही कहा गया था कि इसमें […]
लोहरदगा : बलदेव साहू महाविद्यालय मैदान में बन रहे स्टेडियम के शेड में लगे लोहे की शीट हवा के झोंके से उड़ गयी. इसका निर्माण गुमला के संवेदक ओपी नरसरिया करीब दो करोड़ 40 लाख रुपये की लागत से करा रहे हैं.
लोगों के मुताबिक, शेड निर्माण के समय ही कहा गया था कि इसमें लगायी जा रही लोहे की शीट हल्की व पतली है. ग्रामीण विकास विभाग विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता मोतीलाल ने बताया : उपायुक्त का निर्देश है कि 15 अगस्त के पूर्व स्टेडियम का निर्माण कार्य पूर्ण कराना है. इसलिए संवेदक को डरा-धमका कर काम कराया जा रहा है.
जो भी त्रुटियां हैं, उसे दूर करा लिया जायेगा. इस संबंध में संवेदक से फोन कर संपर्क करने की कोशिश की गयी, लेकिन उनका फोन बंद मिला.