शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण
सेन्हा- लोहरदगा. थानान्तर्गत मैनाटोली निवासी सरबजीत मुंडा पिता कृष्ण मुंडा 158 बटालियन आर्मी मेडिकल कोर में पदस्थापित हैं जिस पर किस्को थानान्तर्गत बांेगा गांव की नाबालिग लड़की ने शादी का झंासा देकर चार वर्षों तक शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है. लड़की ने बताया कि 2010 में हम दोनों चरहु हाई स्कूल में पढ़ाई […]
सेन्हा- लोहरदगा. थानान्तर्गत मैनाटोली निवासी सरबजीत मुंडा पिता कृष्ण मुंडा 158 बटालियन आर्मी मेडिकल कोर में पदस्थापित हैं जिस पर किस्को थानान्तर्गत बांेगा गांव की नाबालिग लड़की ने शादी का झंासा देकर चार वर्षों तक शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है. लड़की ने बताया कि 2010 में हम दोनों चरहु हाई स्कूल में पढ़ाई करते थे, वहीं से दोनों के बीच दोस्ती हुई. बाद में वह घर आने लगा एवं शादी की बात कर यौन शोषण करता रहा. 2012 में मैं गर्भवती हो गयी थी, लेकिन नौकरी लगने की बात कह कर गर्भपात करा दिया. पिछले 11 नवंबर को उसने दूसरी लड़की के साथ शादी कर ली. जब 14 नवंबर को उसके घर पहुंची तो शादी की बात कह कर पुन: यौन संबंध बनाया. उसके बाद अपना रास्ता देखने को कहा. लड़की की उम्र 17 वर्ष है और वह बीए पार्ट वन की छात्रा है.