चाचा-भतीजे की गोली मार कर हत्या
लोहरदगा : किस्को थाना क्षेत्र के भुषाड़ सीआरपाडा में अपराधियों ने विनोद उरांव पिता बिफई उरांव 18 वर्ष और उसके चाचा जितराम उरांव पिता सुकरा उरांव 35 वर्ष की गोली मार कर हत्या कर दी. दोनों चाचा भतीजे जितराम के भाई जयराम उरांव के घर में बैठे थे. जयराम उरांव की पत्नी की तबीयत खराब […]
लोहरदगा : किस्को थाना क्षेत्र के भुषाड़ सीआरपाडा में अपराधियों ने विनोद उरांव पिता बिफई उरांव 18 वर्ष और उसके चाचा जितराम उरांव पिता सुकरा उरांव 35 वर्ष की गोली मार कर हत्या कर दी.
दोनों चाचा भतीजे जितराम के भाई जयराम उरांव के घर में बैठे थे. जयराम उरांव की पत्नी की तबीयत खराब होने के कारण जयराम पत्नी को लेकर किस्को अस्पताल गया हुआ था. इसी बीच विनोद उरांव की मां बिरसी उरांईन बचाओ-बचाओ चिल्लायी. आवाज सुन कर पहले विनोद उरांव घर से बाहर निकला.
घर के बाहर निकलते ही अपराधियों ने उसे गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर जितराम उरांव भी घर से निकला तो बदमाशों ने उसे भी गोली मार दी. गोली लगने से दोनों व्यक्ति की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. दोनों को गोली किसने मारी किसने ने नहीं देखा.
इसके बाद घटना की सूचना किस्को पुलिस को दी. पुलिस घटना की छानबीन कर रही है. दोनों शवों का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया. विनोद उरांव आठ दिन पूर्व भट्ठा से कमा कर लौटा था.