आकृति उदय के सचिव बने अरुण
लोहरदगा. रामकली देवी सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण में आकृति उदय की बैठक संस्था की अध्यक्ष डॉ राज मित्तल की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सर्वसम्मति से अरुण राम को संस्था के नये सचिव के रुप में मनोनित किया गया. साथ ही अगली बैठक 14 दिसंबर को रखा गया. जिसमें कार्यकारिणी समिति का विस्तार एवं अगली […]
लोहरदगा. रामकली देवी सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण में आकृति उदय की बैठक संस्था की अध्यक्ष डॉ राज मित्तल की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सर्वसम्मति से अरुण राम को संस्था के नये सचिव के रुप में मनोनित किया गया. साथ ही अगली बैठक 14 दिसंबर को रखा गया. जिसमें कार्यकारिणी समिति का विस्तार एवं अगली रणनीति पर विचार विमर्श किया जायेगा. आकृति उदय का अगला मंचन चरणदास चोर के रुप में किया जायेगा. बैठक में डॉ मित्तल ने नये सचिव को एक बड़ी जिम्मेदारी के रुप में निभाने पर बल दिया. सचिव अरुण राम ने कहा कि जिस तरह सभी लोगों ने मुझ पर भरोसा दिखाया, मैं अपनी जिम्मेवारी निभाने की भरपूर कोशिश करूंगा. बैठक में रमेश कुमार, विनोद सोनी, मिथलेश कुमार द्वारा भी विचार रखा गया. मौके पर रामजतन राम, अनिल राम, मनोज साहू, जुल्लीफार आलम, आलोक कुमार, दीपक कुमार देवघरिया. पवन साहू, मनीष कुमार, विक्रम चौहान, देशराज गोयल सहित अन्य लोग मौजूद थे.