बगैर उपयोग के खरीद ली गयी जेनेरेटर
फोटो-एलडीजीए- 10 बेकार पड़ा जेनेरेटर.भंडरा/ लोहरदगा. भंडरा पंचायत कार्यालय का जेनेरेटर बगैर उपयोग के ही बरबाद हो रहा है. पंचायत कार्यालय के एक कमरा में रखा हुआ यह जेनेरेटर का अधिकतर पार्ट-पुर्जे बरबाद हो चुके हैं. जेनेरेटर खरीदने के बाद उसका उपयोग एक दिन भी नहीं हुआ है और जेनेरेटर बरबाद हो चुका है. इस […]
फोटो-एलडीजीए- 10 बेकार पड़ा जेनेरेटर.भंडरा/ लोहरदगा. भंडरा पंचायत कार्यालय का जेनेरेटर बगैर उपयोग के ही बरबाद हो रहा है. पंचायत कार्यालय के एक कमरा में रखा हुआ यह जेनेरेटर का अधिकतर पार्ट-पुर्जे बरबाद हो चुके हैं. जेनेरेटर खरीदने के बाद उसका उपयोग एक दिन भी नहीं हुआ है और जेनेरेटर बरबाद हो चुका है. इस तरह का कई सामान पंचायत कार्यालयों में बगैर उपयोग के ही खरीदारी कर सरकारी राशि का दुरुपयोग की गयी है.