अवकाश प्राप्त शिक्षक व प्रधान लिपिक को विदाई

लोहरदगा : प्लस टू नदिया हिन्दू उच्च विद्यालय में अवकाश प्राप्त शिक्षक मणिकांत पांडेय एवं अवकाश प्राप्त प्रधान लिपिक अवधेश सिंह को विदाई दी गयी. मणिकांत पांडेय एवं अवधेश सिंह को बुके, शॉल ओढ़ा कर एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया. प्रधानाध्यापिका चंद्रपति भगत ने शिक्षकों के महत्व एवं उनसे सांस्कृतिक आदर्शो को सीखते रहने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:55 PM

लोहरदगा : प्लस टू नदिया हिन्दू उच्च विद्यालय में अवकाश प्राप्त शिक्षक मणिकांत पांडेय एवं अवकाश प्राप्त प्रधान लिपिक अवधेश सिंह को विदाई दी गयी. मणिकांत पांडेय एवं अवधेश सिंह को बुके, शॉल ओढ़ा कर एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया. प्रधानाध्यापिका चंद्रपति भगत ने शिक्षकों के महत्व एवं उनसे सांस्कृतिक आदर्शो को सीखते रहने की बात कही.

मणिकांत पांडेय ने अपने सेवाकाल को याद करते हुए छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. कार्यक्रम को योगेश्वर मांझी, किशुन उरांव, फुलचंद आइंद, अनिल कुमार, श्याम बिहारी महतो, वीणा कुमारी, किशोर महली ने भी संबोधित किया. मौके पर प्लस टू छात्रओं के द्वारा स्वागत गान एवं विदाई गान प्रस्तुत किया गया.

मौके पर अंजली कुमारी, राहुल कुमार, इसमाइल रहमानी, अनिल कुमार, तरूण कुमार, बिमला टोप्पो, विनय कुमार, महेश उरांव, सुमित्र टोप्पो, आनंद कुमार दुबे, अविनाश, नरेंद्र नारायण, नाजिया शाहीन, अनिता टोप्पो, शिखा कुमारी, निश्छल मिंज, मीनाक्षी, अनिता, संतोषी कुमारी, सुदामा साहू आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version