भाजपा प्रखंड मुख्यालयों पर छह को धरना देगी
लोहरदगा : भारतीय जनता पार्टी की बैठक अग्रसेन भवन में जिलाध्यक्ष राकेश प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि 6 जुलाई को पंडित दीन दयाल उपाध्याय के जन्म दिवस पर जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों में धरना दिया जायेगा. भाजपा की मांग है कि किसानों को पर्याप्त मात्र में खाद-बीज उपलब्ध […]
लोहरदगा : भारतीय जनता पार्टी की बैठक अग्रसेन भवन में जिलाध्यक्ष राकेश प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि 6 जुलाई को पंडित दीन दयाल उपाध्याय के जन्म दिवस पर जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों में धरना दिया जायेगा.
भाजपा की मांग है कि किसानों को पर्याप्त मात्र में खाद-बीज उपलब्ध कराया जाये, कूप निर्माण में लगे मजदूरों को मजदूरी मिले, किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड दिया जाये आदि. इसके तहत राज्यपाल भवन को घेरा-डालो, डेरा-डालो कार्यक्रम में शामिल होने 18 जुलाई को लोहरदगा जिला से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता रांची जायेंगे.
14 से 18 जुलाई तक घेरा-डालो, डेरा-डालो कार्यक्रम चलेगा. कार्यक्रम की सफलता के लिए प्रखंड प्रभारी बनाये गये हैं, जिसमें सेन्हा के लिए हर्षनाथ महतो, राजकुमार वर्मा, भंडरा नीरज कुमार नलीन, विनोद केरकेट्टा, कुडू मनीर उरांव, मीना बाखला, प्रभा गुप्ता, कैरो सुरज मोहन साहू, राजकिशोर महतो, किस्को त्रिलोकी सिंह, समेला भगत, लोहरदगा ग्रामीण ब्रजबिहारी प्रसाद, नवीन कुमार टिंकू, नगर राजू रंजन उरांव, मदन पाठक, ओम प्रकाश कांस्यकार को बनाया गया.
बैठक में उत्तराखंड में प्राकृतिक त्रसदी में मारे गये लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना की गयी. मौके पर राजकुमार वर्मा, हर्षनाथ महतो, नीरज नलीन, सूरज मोहन साहू, समेला भगत, राजमोहन राम, प्रभा गुप्ता, त्रिलोकी सिंह, राजू रंजन उरांव, ओम प्रकाश कांस्यकार, सुदामा प्रसाद, धीरज प्रसाद, राजकिशोर साहू, बालकृष्णा सिंह, लाल अनुप, अरविंद पाठक, सुरेश बैठा, नीरज गुप्ता, खुदीराम प्रजापति, राजेश गुप्ता आदि मौजूद थे.