लोहरदगा : नगर पर्षद क्षेत्र के वार्ड नंबर 19 हटिया गार्डेन में महिला मंडल समूहों की बैठक वार्ड पार्षद अरुण वर्मा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी महेंद्र कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार की यह एक महत्वपूर्ण योजना है.
इसके तहत महिला मंडलों को 25 हजार रिवाल्विंग फंड देने का प्रावधान है, जिसे वे अपने सशक्तीकरण पर खर्च कर सकती हैं. इस फंड को फिर महिला मंडलों को लौटाना होगा. अभी नगर पर्षद क्षेत्र की कुल 183 महिला मंडलों ने आवेदन दिया है. उनको जल्द ही सरकारी नियम के अनुसार रिवाल्विंग फंड दिया जायेगा.
उन्होंने कहा कि महिलाएं आगे बढ़ेंगी तो समाज आगे बढ़ेगा. साथ ही महिला मंडलों के रजिस्ट्रेशन एवं ग्रेडिंग में महिलाओं को एक पैसा भी खर्च नहीं करना पड़ेगा. वार्ड पार्षद अरुण वर्मा ने कहा कि महिला मंडलों की जितनी भी समस्याएं हैं, उसको आवश्यक रूप प्रावधानिक तौर पर दूर किया जायेगा.
मौके पर आलोक साहू, ओमपाल उरांव, संजय सोनी, विनोद खत्री, अरविंद, संतोष महतो, रामप्रित साहू सहित बड़ी संख्या में महिला मंडल की महिलाएं मौजूद थीं.