दो ट्रकों की सीधी टक्कर में ड्राइवर, खलासी घायल
सेन्हा/ लोहरदगा. थाना क्षेत्र के कल्हेपाट चौक के समीप बीती रात दो ट्रकों के आपस में भिड़ंत होने से एक ट्रक के चालक तथा सह चालक घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को अस्पताल भेजा गया. दुर्घटना से सड़क जाम होने पर सेन्हा पुलिस ने जेसीबी से दोनों ट्रकों को हटा कर […]
सेन्हा/ लोहरदगा. थाना क्षेत्र के कल्हेपाट चौक के समीप बीती रात दो ट्रकों के आपस में भिड़ंत होने से एक ट्रक के चालक तथा सह चालक घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को अस्पताल भेजा गया. दुर्घटना से सड़क जाम होने पर सेन्हा पुलिस ने जेसीबी से दोनों ट्रकों को हटा कर यातायात बहाल कराया. जानकारी के अनुसार कोयला अनलोड कर खाली ट्रक संख्या यूपी78एन- 4728 घाघरा की ओर से आ रही थी. कल्हेपाट चौक के समीप लोहरदगा से घाघरा की ओर जा रही खाली बॉक्साइट ट्रक संख्या ओ आर09बी- 7701 से सीधा टक्कर हो गया. जिसमें कोयला ट्रक के ड्राइवर एवं खलासी घायल हो गये.