डीइओ ने कई अनियमितताएं पायी

डीइओ ने स्कूलों का निरीक्षण कियाफोटो- एलडीजीए- 11 निरीक्षण करती डीइओ.भंडरा/लोहरदगा. भंडरा प्रखंड के लाल बहादूर शास्त्री प्लस टू, प्रोजेक्ट वंशीधर कन्या उच्च विद्यालय एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में चल रहे पठन-पाठन आदि की जानकारी लेने डीइओ उर्मिला कुमारी विद्यालय पहुंची. जांच के क्रम में प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में एक दिसंबर से बंद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2014 7:02 PM

डीइओ ने स्कूलों का निरीक्षण कियाफोटो- एलडीजीए- 11 निरीक्षण करती डीइओ.भंडरा/लोहरदगा. भंडरा प्रखंड के लाल बहादूर शास्त्री प्लस टू, प्रोजेक्ट वंशीधर कन्या उच्च विद्यालय एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में चल रहे पठन-पाठन आदि की जानकारी लेने डीइओ उर्मिला कुमारी विद्यालय पहुंची. जांच के क्रम में प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में एक दिसंबर से बंद पड़े मध्याह्न भोजन की जानकारी मिलते ही शिक्षकों को फटकार लगाते हुए उसे चालू करने का निर्देश दिया. विद्यालय के शिक्षकों ने बताया कि राशि के अभाव में मध्याह्न भोजन बंद हो गया. निरीक्षण के दौरान शिक्षक रामकुमार साहू, ग्लोरिया तोपनो, विमला देवी, अंजना सिंह एवं आदेशपाल बिगा उरांव अनुपस्थित पाये गये. डीइओ ने अनुपस्थित शिक्षकों का उपस्थिति पंजी से नाम काटने हुए वेतन रोकने की बात कही. निरीक्षण के क्रम में डीइओ ने जर्जर भवन में पढ़ रहे छात्रों को वहां बैठने से मना किया. साथ ही छात्राओं के लिए निकट के लाल बहादुर शास्त्री प्लस टू विद्यालय के भवन में प्रोजेक्ट वंशीधर के छात्रों को स्थानांतरण करने की बात कही. मौके पर बीइओ सुरेश चौधरी, अमरनाथ साहू आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version