सरना धर्म महासम्मेलन को लेकर बैठक
भंडरा-लोहरदगा. भंडरा में 31 दिसंबर को आयोजित सरना महासम्मेलन की तैयारी को लेकर गुड़ी में बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता मुखिया सरिता कुमारी ने की. बैठक में महासम्मेलन के 15 बिंदुओं पर चर्चा की गयी. सम्मेलन को सफल बनाने के लिए प्रचार-प्रसार करने का निर्णय लिया गया. बैठक में चंपा महिला मंडल गुड़, […]
भंडरा-लोहरदगा. भंडरा में 31 दिसंबर को आयोजित सरना महासम्मेलन की तैयारी को लेकर गुड़ी में बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता मुखिया सरिता कुमारी ने की. बैठक में महासम्मेलन के 15 बिंदुओं पर चर्चा की गयी. सम्मेलन को सफल बनाने के लिए प्रचार-प्रसार करने का निर्णय लिया गया. बैठक में चंपा महिला मंडल गुड़, रोशनी महिला मंडल, जय चाला महिला मंडल, सरना संगीता महिला मंडल, तुरिया महिला मंडल गुड़ी, चमेली महिला मंडल गुड़ी सहित अन्य महिला मंडल के सदस्य एवं ग्रामीण उपस्थित थे. बैठक में लेदा पहान, तिवारी उरांव, अनिल उरांव, चारो उरांव, ललिता उरांव, बुधमनिया भगत सहित अन्य लोग मौजूद थे.