घटोटांड़: सीसीएल की परेज पूर्वी उत्खनन परियोजना के वर्क शॉप मंे मंगलवार की बीती रात चोरों ने चोरी का प्रयास किया. सुरक्षाकर्मियों के हल्ला करने पर चोर वहां से भाग गये. मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की रात वर्क शॉप मंे दर्जनों की संख्या में चोर घुस गये.
चोर हॉलपैक संख्या 3617 से हाइड्रिक ऑयल की चोरी का प्रयास कर रहे थे. इसी बीच इसकी जानकारी सुरक्षाकर्मियों को मिल गयी और उनलोगों ने चोरों को भगा दिया. इसकी सूचना प्रबंधन को दी गयी है.