कैंडल जला कर शोक व्यक्त किया
लोहरदगा : उत्तराखंड में आयी आपदा से मरने वाले श्रद्धालुओं व जवानों के लिए प्रार्थना की गयी. राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा द्वारा झखरा कुंबा में कैंडल जला कर दो मिनट का मौन धारण किया गया. कार्यक्रम के दौरान पीड़ितों के सहायतार्थ धन संग्रह किया. मौके पर विधायक कमल किशोर भगत, विरेंद्र उरांव, जोखन भगत, […]
लोहरदगा : उत्तराखंड में आयी आपदा से मरने वाले श्रद्धालुओं व जवानों के लिए प्रार्थना की गयी. राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा द्वारा झखरा कुंबा में कैंडल जला कर दो मिनट का मौन धारण किया गया. कार्यक्रम के दौरान पीड़ितों के सहायतार्थ धन संग्रह किया.
मौके पर विधायक कमल किशोर भगत, विरेंद्र उरांव, जोखन भगत, बिरी भगत, सोमदेव उरांव, बिरसा उरांव, संजू उरांव, प्रकाश उरांव, जलेश्वर उरांव, सोमनाथ उरांव, फुलकेश्वर, सुधीर, हरिदास भगत, आकाश भगत, पुनी भगत, राजमुनी उरांव, बालमुनी उरांव, सोमे उरांव, सुनीता उरांव, गुंजा उरांव, नीलम उरांव, रामाकांत उरांव, फुलदेव उरांव, फुलदेव भगत, महेश उरांव, एतवा उरांव, शिवशंकर टाना भगत, सुलेखा, बसंती, खदिया, जगेश्वर, अजय उरांव, पुनिया उरांव आदि मौजूद थे.