बैंक खाते को आधार कार्ड नंबर से जोड़ें

डीसी ने की शाखा प्रबंधकों के साथ बैठकलोहरदगा : उपायुक्त कार्यालय में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर योजना के तहत उपायुक्त सुधांशु भूषण बरवार की अध्यक्षता बैठक हुई. बैठक में बैंकों के शाखा प्रबंधक उपस्थित थे. बैठक में शाखा प्रबंधकों से कहा गया कि एलपीजी गैस, वृद्धावस्था एवं छात्रवृत्ति के भुगतान के लिए बैंक प्रबंधक आधार कार्ड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:56 PM

डीसी ने की शाखा प्रबंधकों के साथ बैठक
लोहरदगा : उपायुक्त कार्यालय में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर योजना के तहत उपायुक्त सुधांशु भूषण बरवार की अध्यक्षता बैठक हुई. बैठक में बैंकों के शाखा प्रबंधक उपस्थित थे.

बैठक में शाखा प्रबंधकों से कहा गया कि एलपीजी गैस, वृद्धावस्था एवं छात्रवृत्ति के भुगतान के लिए बैंक प्रबंधक आधार कार्ड की इंट्री आवश्यक रूप से करा लें, ताकि उपभोक्ताओं, पेंशनधारियों, विद्यार्थियों के खाते में डायरेक्ट राशि भेजी जा सके. बैठक में कहा गया कि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर योजना का लाभ लोगों को मिले.

इसके लिए बैंक खाते को आधार कार्ड नंबर से जोड़ा जा रहा है. मौके पर डीडीसी श्रवण साय, एसी बद्री नाथ चौबे, एसडीओ अखौरी शशांक सिन्हा, एलडीएम पीके शर्मा सहित बैंकों के शाखा प्रबंधक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version