टायनी टास्क में ग्रीन डे का आयोजन
लोहरदगा : ग्रेटर त्रिवेणी टायनी टास्क में ग्रीन डे का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बच्चों ने ग्रीन ड्रेस पहन कर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. कक्षा एक से चार तक के बच्चों को पर्यावरण से संबंधित बहुत सारी बातें बतायी गयी. स्कूल में चित्रंकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बच्चों को प्रोजेक्टर के माध्यम से […]
लोहरदगा : ग्रेटर त्रिवेणी टायनी टास्क में ग्रीन डे का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बच्चों ने ग्रीन ड्रेस पहन कर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. कक्षा एक से चार तक के बच्चों को पर्यावरण से संबंधित बहुत सारी बातें बतायी गयी. स्कूल में चित्रंकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बच्चों को प्रोजेक्टर के माध्यम से पेड-पौधे के बारे में बताया गया.
इस अवसर पर कक्षा एक और दो के बच्चों का टैलेंट डे आयोजन किया गया. मौके पर रघुवीर शर्मा, निधि शर्मा, कृष्णा अग्रवाल, रूबी अग्रवाल, प्रिति चौरसिया, तहसीन शम्मा, रितु वर्मा, सुमीता दास, अंकिता कुमारी, पुनम वशिष्ट, नीलम गिरी, रेखा गुप्ता, सरिता सिंह, ममता सिंह, नीतू वर्मा, उषा विश्वकर्मा, चांदनी नेहा, एक्राजबीन, दीपमाला साहू, ज्योतिमाला, नंदनी सिंह, रंजना सिंह, अर्चना आदि मौजूद थे.