भाड़ा कम करने की मांग
लोहरदगा. भारतीय महान क्रांति के अध्यक्ष रामगोविंद शर्मा ने पेट्रोलिंग पदाथोंर् के मूल्य में कमी होने को लेकर बस एवं टेंपो के भाड़े में कमी करने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि डीजल एवं पेट्रोल के मूल्य में वृद्धि होने के बाद बस एवं टेंपो में भाड़ा की बढ़ोतरी की गयी थी. अब […]
लोहरदगा. भारतीय महान क्रांति के अध्यक्ष रामगोविंद शर्मा ने पेट्रोलिंग पदाथोंर् के मूल्य में कमी होने को लेकर बस एवं टेंपो के भाड़े में कमी करने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि डीजल एवं पेट्रोल के मूल्य में वृद्धि होने के बाद बस एवं टेंपो में भाड़ा की बढ़ोतरी की गयी थी. अब मूल्य घटने के साथ ही भाड़ा में कमी होनी चाहिए.