तालीम-ए-बालिगान की कक्षा 22 से
लोहरदगा. नवा बिहान प्रखंड साक्षरता समिति की बैठक सदर प्रखंड के बीआरसी भवन में हुई. लोहरदगा प्रखंड के सभी पंचायत के प्रेरकों की बैठक बीइइओ कामेश्वर सिंह की अध्यक्षता में हुई. लोक शिक्षा केंद्र नियमित खोलें तथा प्रखंड साक्षरता समिति की मासिक बैठक में सभी प्रेरकों की उपस्थिति अनिवार्य की गयी. उन्होंने केंद्र संचालन एवं […]
लोहरदगा. नवा बिहान प्रखंड साक्षरता समिति की बैठक सदर प्रखंड के बीआरसी भवन में हुई. लोहरदगा प्रखंड के सभी पंचायत के प्रेरकों की बैठक बीइइओ कामेश्वर सिंह की अध्यक्षता में हुई. लोक शिक्षा केंद्र नियमित खोलें तथा प्रखंड साक्षरता समिति की मासिक बैठक में सभी प्रेरकों की उपस्थिति अनिवार्य की गयी. उन्होंने केंद्र संचालन एवं केंद्र की गतिविधियों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी. साथ ही मौलाना आजाद तालीम-ए-बालिगान की कक्षा जोरी पंचायत में 18 दिसंबर से एवं हिरही पंचायत में 19 दिसंबर से शुरू होगी एवं नियमित कक्षा 22 दिसंबर से चलेगी. मौके पर जिला समन्वयक अनुज कुमार उरांव, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक सूरज उरांव, अखिलेश प्रसाद मिश्र, प्रेरक कबीर अंसारी, लालजीत उरांव, रघुनाथ यादव, कमला कुमारी, रेखा देवी, चारी उरांव, सीताराम उरांव, प्रभा लकड़ा, राजकिशोर उरांव, मेराज अंसारी, इशरत जहां, बबीता मिंज, चंद्रनाथ भगत, कमलेश्वर उरांव, राजेश्वरी भगत, श्वेता मिंज आदि मौजूद थे.