बीएस कॉलेज में सेमिनार का आयोजन

फोटो- एलडीजीए-1 एलडीजीए-2 उपस्थित छात्र-छात्राएं.लोहरदगा. बलदेव साहू महाविद्यालय में देश के विकास में युवाओं की भूमिका पर सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. जिसमें लगभग 20 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. प्रथम स्थान पर रहे रोजी सब्बा ने कहा कि आज के युवाओं को भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद तथा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2014 7:02 PM

फोटो- एलडीजीए-1 एलडीजीए-2 उपस्थित छात्र-छात्राएं.लोहरदगा. बलदेव साहू महाविद्यालय में देश के विकास में युवाओं की भूमिका पर सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. जिसमें लगभग 20 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. प्रथम स्थान पर रहे रोजी सब्बा ने कहा कि आज के युवाओं को भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद तथा सुभाष बोस के जैसे सोच, स्पर्द्धा एवं देश के प्रति इच्छाशक्ति रखनी होगी. मौके पर पुने उरांव देश के विकास में युवाओं को भटकाव से बचने एवं अच्छे इंसान बन कर देश का विकास में योगदान देने की बात कही. मौके पर प्रो लोहरा उरंाव, प्रो शशि कुमार गुप्ता, प्रो सुरेश प्रसाद, कंचन गोयल, अनु अग्रवाल, स्वर्ण साहू, धनराज भगत आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version