मुआवजा राशि देने को लेकर बैठक
लोहरदगा. ट्रक ऑनर एसोसिएशन एवं जीयोमैक्स कंपनी के प्रबंधन वेणुगोपाल के साथ बैठक हुई. बैठक में चांपी पाट में उग्रवादियों द्वारा जलाये गये ट्रकों की मुआवजा के संबंध में विचार-विमर्श किया गया. बैठक में पूरी तरह से जले ट्रकों एवं आधे जले ट्रकों का मुआवजा राशि देने पर समझौता हुआ. बैठक में कहा गया कि […]
लोहरदगा. ट्रक ऑनर एसोसिएशन एवं जीयोमैक्स कंपनी के प्रबंधन वेणुगोपाल के साथ बैठक हुई. बैठक में चांपी पाट में उग्रवादियों द्वारा जलाये गये ट्रकों की मुआवजा के संबंध में विचार-विमर्श किया गया. बैठक में पूरी तरह से जले ट्रकों एवं आधे जले ट्रकों का मुआवजा राशि देने पर समझौता हुआ. बैठक में कहा गया कि पुलिस अधीक्षक के माध्यम से ट्रक मालिकों को चेक का भुगतान कराया जायेगा. मौके पर वेणु गोपाल, मोनू सर्राफ, विकास कुमार, अरविंद सिंह, निखिल कु मार, रविकांत वर्मा, शेख मनीर, मुकेश साहू, भूषण कुमार, प्रदीप साहू, प्रमोद महतो, गौरव सिंह, जमील खान, श्ैालेश कुमार मौजूद थे.