पेशावर घटना की निंदा की
भंडरा/लोहरदगा. पाकिस्तान के पेशावर में आर्मी स्कूल में स्कूल के बच्चों सहित 160 निर्दोष लोगों की हत्या तहरीक ए तालिबान द्वारा किये जाने की घटना पर विभिन्न विद्यालयों, पंचायत प्रतिनिधियों, राजनीतिक कार्यकर्ता, सामाजिक कार्यकर्ता सहित अन्य लोगों ने निंदा की है. लोगों का मानना है कि इस तरह की घटना आतंकी संगठनों को कमजोर साबित […]
भंडरा/लोहरदगा. पाकिस्तान के पेशावर में आर्मी स्कूल में स्कूल के बच्चों सहित 160 निर्दोष लोगों की हत्या तहरीक ए तालिबान द्वारा किये जाने की घटना पर विभिन्न विद्यालयों, पंचायत प्रतिनिधियों, राजनीतिक कार्यकर्ता, सामाजिक कार्यकर्ता सहित अन्य लोगों ने निंदा की है. लोगों का मानना है कि इस तरह की घटना आतंकी संगठनों को कमजोर साबित करता है. लोगों ने मांग की है कि इस घटना को अंजाम देनेवाले आतंकी संगठन का मिलजुल कर विरोध करते हुए समूल नष्ट कर देना चाहिए. इस घटना को लेकर प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में बच्चों एवं शिक्षकों ने दो मिनट का मौन धारण कर मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की.