टेलीफोन सेवा बाधित, बढ़ी परेशानी
किस्को/लोहरदगा. पिछले चार दिनों से बीएसएनएल लीजलाइन खराब होने से किस्को प्रखंड क्षेत्र में काफी परेशानी हो रही है. लीज लाइन, बैंक, थाना, ब्राड बैंड, वाइनेक्स, मोबाईल, लैंडलाइन, झारनेट सहित कार्य ऑप्टिकल फाइबर कनेक्शन के द्वारा की जा रही है. प्रखंड के ऑपरेटर बलराम साहू का कहना है कि पिछले चार दिनों से यह समस्या […]
किस्को/लोहरदगा. पिछले चार दिनों से बीएसएनएल लीजलाइन खराब होने से किस्को प्रखंड क्षेत्र में काफी परेशानी हो रही है. लीज लाइन, बैंक, थाना, ब्राड बैंड, वाइनेक्स, मोबाईल, लैंडलाइन, झारनेट सहित कार्य ऑप्टिकल फाइबर कनेक्शन के द्वारा की जा रही है. प्रखंड के ऑपरेटर बलराम साहू का कहना है कि पिछले चार दिनों से यह समस्या बनी हुई है. प्रत्येक दिन बीएसएनएल सेवा को सुधार करने क ा प्रयास किया जा रहा है, लेकिन अभी तक सेवा चालू नहीं हो सका है. व्यवस्था को ठीक करने में महीनों लग सकता है. बीएसएनएल सेवा ठप होने से चार दिनों में बैंक ऑफ इंडिया किस्को शाखा को करोड़ांे का कारोबार प्रभावित हुआ है. साथ ही अंचल एवं प्रख्ंाड कार्यालय का भी कार्य प्रभावित हो रहा है.