विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत
कुड़ू (लोहरदगा) : थाना क्षेत्र के टाकू में विवाहिता शिल्पा शांति लकड़ा की संदिग्ध हालत में मौत हो गयी. गांव के लोग जहां फांसी लगाने की बात दबी जुबान कह रहे हैं, तो लड़की के परिजनों का आरोप है कि विवाहिता की सास एवं पति ने मिल कर उसकी हत्या की है. पुलिस मामले की […]
कुड़ू (लोहरदगा) : थाना क्षेत्र के टाकू में विवाहिता शिल्पा शांति लकड़ा की संदिग्ध हालत में मौत हो गयी. गांव के लोग जहां फांसी लगाने की बात दबी जुबान कह रहे हैं, तो लड़की के परिजनों का आरोप है कि विवाहिता की सास एवं पति ने मिल कर उसकी हत्या की है.
पुलिस मामले की जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार शिल्पा शांति लकड़ा का विवाह एक वर्ष पूर्व प्रेम प्रसंग से हुई थी. घटना के दिन शिल्पा चंदवा स्थित कॉलेज में इंटर प्रथम वर्ष की परीक्षा देकर शाम तीन बजे टाकू स्थित ससुराल लौटी थी. घर में पति विकास लकड़ा व सास मायावी लकड़ा से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था.
लड़की के भाई संतोष पिंगुआ ने बताया कि मेरी बहन कि हत्या की गयी है. पति व सास ने गला दबा कर हत्या की. घटना शनिवार शाम की है. घटना की सूचना पाकर परिजन टाकू पहुंचे एवं पुलिस को जानकारी दी.
पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु लोहरदगा भेज दिया है. विवाहिता का एक बच्च भी है. पुलिस ने विकास लकड़ा को हिरासत में ले लिया है.