कुड़ू (लोहरदगा) : लोहरदगा-टोरी रेलवे विस्तारीकरण कार्य में लगे दो प्रहरियों का अज्ञात अपराधियों ने शनिवार देर शाम कार्यस्थल से अपहरण कर लिया. रात्रि प्रहरियों का अपहरण लेवी की मांग को लेकर किया गया है. पुलिस रविवार को दोपहर घटनास्थल पर पहुंची एवं छानबीन प्रारंभ कर दी.
जानकारी के अनुसार, नामुदाग स्थित साइट नंबर 33 से रात्रि प्रहरी टुनुवा गंझू (नामुदाग) एवं बोदा स्थित साइट नंबर 36 से रात्रि प्रहरी लातेहार नवागढ़ निवासी इरफान अंसारी उर्फ पप्पू का अपहरण कर लिया गया. बताया जाता है कि पूर्व में दोनों ही कार्य के ठेकेदार से लेवी मांगी गयी थी.
लेवी नहीं मिलने के कारण घटना को अंजाम दिया गया है. दोनों रात्रि प्रहरी के अपहरण के बाद कार्यस्थल पर सभी कार्य ठप हो गये हैं. बताया जाता है कि साइट नंबर 36 के ठेकेदार लातेहार निवासी राजू राय हैं एवं साइट नंबर 33 के ठेकेदार रांची का साहिल कंस्ट्रक्शन है.
दो थाना क्षेत्र चंदवा एवं कुड़ू से अपहरण होने के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गयी है. साइट नंबर 33 कुड़ू थाना क्षेत्र में पड़ता है, जबकि साइट नंबर 36 चंदवा थाना क्षेत्र में पड़ता है. घटना की सूचना पाकर लातेहार एसडीपीओ, चंदवा पुलिस निरीक्षक रामजी महतो, चंदवा थाना प्रभारी रविकांत प्रसाद, कुड़ू थाना प्रभारी पतरस नाग, पुलिस बल के साथ मौके वारदात पर पहुंचे.
साइन नंबर 33 से रात्रि प्रहरी के अपहरण को लेकर कुड़ू व चंदवा पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही. दोनों थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में घटना नहीं होने की वकालत कर रहे हैं.