मुआवजा राशि नहीं बढ़ी, तो जमीन नहीं देंगे

किस्को-लोहरदगा : किस्को प्रखंड अंतर्गत सुकरी नाला में डैम निर्माण तथा इससे निकलने वाली नहर के निर्माण के लिए किसानों से जमीन अधिग्रहित की जा रही है. अधिग्रहण जमीन की मुआवजा राशि 800 रुपये से 1500 रुपये डिसमिल निर्धारित की गयी है, जो बहुत कम है. ग्रामीण मुआवजा राशि बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:57 PM

किस्को-लोहरदगा : किस्को प्रखंड अंतर्गत सुकरी नाला में डैम निर्माण तथा इससे निकलने वाली नहर के निर्माण के लिए किसानों से जमीन अधिग्रहित की जा रही है. अधिग्रहण जमीन की मुआवजा राशि 800 रुपये से 1500 रुपये डिसमिल निर्धारित की गयी है, जो बहुत कम है. ग्रामीण मुआवजा राशि बढ़ाने की मांग कर रहे हैं.

इसी को लेकर किस्को प्रखंड के लावागांई में भाजपा नेताओं के साथ ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक में किसानों ने एक स्वर में कहा कि अधिग्रहित भूमि की मुआवजा राशि बढ़ायी जाये नहीं तो किसान अपनी जमीन नहीं देंगे. सुकरी नाला डैम से सात किलोमीटर लंबी नहर बनाने की योजना है.

इसमें बंजारी टोली, डटमा, बानपुर, लावागांई, पतगच्छा, हेसापीढी, जोरी, आनंदपुर के किसानों की जमीन नहर निर्माण के लिए अधिग्रहित की जायेगी. डैम तथा नहर के निर्माण होने से 132 किसानों की कृषि योग्य भूमि खत्म हो जायेगी.

बैठक में जिला परिषद उपाध्यक्ष मनीर उरांव ने कहा कि जब तक किसानों को उचित मुआवजा नहीं मिल जाता, किसान आंदोलन करेंगे. कैमो पतराटोली में पावरग्रिड निर्माण के लिए अधिग्रहित भूमि का जो मुआवजा सरकार दे रही है, उसी अनुपात में इस क्षेत्र की जमीन का मूल्य भी तय करना चाहिए. मुआवजा राशि बढ़ाने की मांग को लेकर 14 जुलाई को जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किया जायेगा.

सभा में मौजूद खरकी पंचायत की मुखिया चांदमुनी उरांव ने कहा कि ग्रामीणों में असंतोष जायज है. प्रखंड अध्यक्ष अरविंद पाठक ने कहा कि प्रशासन को किसानों की सहमति के आधार पर राशि की घोषणा की जानी चाहिए. मौके पर जिप उपाध्यक्ष मनीर उरांव, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष अरविंद पाठक, सांसद प्रतिनिधि अखज प्रजापति, मुखिया चंद्रकिशोर भगत, चांदमुनी उरांव, लाल अनुप नाथ शाहदेव, लक्ष्मी नारायण भगत, विरेंद्र उरांव, कमला देवी, लेदा सिंह, शंभू सरना, बजरंग ठाकुर सहित आसपास के ग्रामीण मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version