विभागीय कार्रवाई शुरू करें : एसी

लोहरदगा : लोहरदगा विद्युत कार्यालय में अधीक्षण अभियंता धिरेन त्रिवेदी की अध्यक्षता में बिजली कर्मचारियों, मीटर रीडिंग कर्मचारियों की बैठक हुई. बैठक में उन्होंने बिजली कर्मचारियों एवं मीटर रीडिंग कर्मचारियों को समन्वय बना कर काम करने का निर्देश दिया. उन्होंने राजस्व वसूली की स्थिति की जानकारी लेते हुए राजस्व बढ़ोतरी का निर्देश दिया. उन्होंने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2014 10:52 AM
लोहरदगा : लोहरदगा विद्युत कार्यालय में अधीक्षण अभियंता धिरेन त्रिवेदी की अध्यक्षता में बिजली कर्मचारियों, मीटर रीडिंग कर्मचारियों की बैठक हुई. बैठक में उन्होंने बिजली कर्मचारियों एवं मीटर रीडिंग कर्मचारियों को समन्वय बना कर काम करने का निर्देश दिया.
उन्होंने राजस्व वसूली की स्थिति की जानकारी लेते हुए राजस्व बढ़ोतरी का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि मीटर रीडिंग सही न होने की शिकायत उपभोक्ताओं द्वारा की जाती है, जिससे राजस्व वसूली में परेशानी होती है. उन्होंने रीडिंग कर्मचारियों को निर्देश दिया कि मीटर का सही बिलिंग करें. उन्होंने कहा कि लोहरदगा में विद्युत का खपत ज्यादा हो रहा है, इस अनुपात में राजस्व विभाग को नहीं मिल रहा है. विद्युत खपत पर भी उन्होंने नजर रखने का निर्देश देते हुए कहा कि लोहरदगा को पायलट प्रोजेक्ट के तहत लिया गया है इसलिए सभी कर्मी मुस्तैदी के साथ काम करें. उपभोक्ताओं को सुविधा दें.
और राजस्व की वसूली भी करें. बैठक में उन्होंने निर्देश दिया कि राजस्व की वसूली के लिए समय-समय पर शिविर लगायें, ताकि उपभोक्ता शिविर में आकर अपने बिजली बिल का भुगतान कर सकें. बैठक में उन्होंने उपस्थित अभियंताओं को निर्देश दिया कि 5 हजार से अधिक बिजली बिल वाले उपभोक्ताओं की सूची बनायें तथा जिनका बिजली बिल पांच हजार के करीब है, उनका बिजली कनेक्शन तत्काल काटते हुए उन पर विभागीय कार्रवाई करें.
बैठक में एसी ने अभियंताओं को निर्देश दिया कि जिले में जले ट्रांसफारमरों का सर्वे कर इसका रिपोर्ट अधीक्षण कार्यालय को समर्पित करें. ट्रांसफारमर कितने दिनों से है और किस कारण जला. इसका भी उल्लेख करें, ताकि उपभोक्ताओं को ट्रांसफारमर की आपूर्ति की जा सके. बैठक में कार्यपालक अभियंता गोपाल प्रसाद वर्णवाल, गुमला के कार्यपालक अभियंता एके झा, राजीव चक्रवर्ती, नंदलाल महतो, शत्रु तिर्की, मरियानुस कुजूर सहित विभाग के कर्मचारी रीडर मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version