एडुकेशनल एकेडमी में मना क्रिसमस
लोहरदगा. एजुकेशनल एकेडमी में क्रिसमस गैदरिंग मनाया गया. मुख्य अतिथि के रूप में जोलजस कुजूर व नेम्हस एक्का उपस्थित थे. स्कूल के विद्यार्थियों ने अतिथियों का स्वागत गीत व वंदना नृत्य कर किया. मौके पर नेम्हस एक्का द्वारा प्रेम, भाईचारा, दया व सहिष्णुता का संदेश दिया गया. उसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमें यीशु […]
लोहरदगा. एजुकेशनल एकेडमी में क्रिसमस गैदरिंग मनाया गया. मुख्य अतिथि के रूप में जोलजस कुजूर व नेम्हस एक्का उपस्थित थे. स्कूल के विद्यार्थियों ने अतिथियों का स्वागत गीत व वंदना नृत्य कर किया. मौके पर नेम्हस एक्का द्वारा प्रेम, भाईचारा, दया व सहिष्णुता का संदेश दिया गया. उसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमें यीशु के जन्म का झांकी बच्चांे द्वारा प्रस्तुत किया गया. साथ ही विद्यार्थियों क ो क्रिसमस गैदरिंग में उपहार भी दिया गया. मौके पर एनएस कुजूर, निरंजन एक्का, अनमोल तिर्की, एस लकड़ा, रिझरेन लकड़ा, मुनीवाला खाखा, प्रो गोस्नर कुजूर, सनी दादेल, अतुल बाखला,जेएम लकड़ा समेत शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद थे.