ब्रह्मांड को बनाने वाला परमेश्वर दाता है: सामुएल

नगर भवन में क्रिसमस गैदरिंग समारोह का आयोजन एलडीजीए- 2 गीत प्रस्तुत करते कलाक ार.लोहरदगा. असीम जीवन मंदिर के तत्वावधान में नगर भवन में शुक्रवार को क्रिसमस गैदरिंग समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर क्रि समस गीत, नाटक व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. मुख्य अतिथि पास्टर फिन्नी सामुएल ने कहा कि ब्रह्मांड को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2014 7:02 PM

नगर भवन में क्रिसमस गैदरिंग समारोह का आयोजन एलडीजीए- 2 गीत प्रस्तुत करते कलाक ार.लोहरदगा. असीम जीवन मंदिर के तत्वावधान में नगर भवन में शुक्रवार को क्रिसमस गैदरिंग समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर क्रि समस गीत, नाटक व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. मुख्य अतिथि पास्टर फिन्नी सामुएल ने कहा कि ब्रह्मांड को बनाने वाला परमेश्वर दाता और दान दोनों हैं. प्रभु यीशु मसीह का क्रिसमस के रूप में इस संसार को दिया गया बहुमूल्य उपहार है. मौके पर असीम जीवन मंदिर के बच्चों ने भी गीत प्रस्तुत किये. रांची से आये हुए दल द्वारा स्वागत गीत, यीशु के नाम से सीफा है गीत, क्रिसमस गीत, आजा तू उसे चख ले गीत पर नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. मौके पर डेविड सेन, किरण कुमार, किशोर कुमार वर्मा, आनंद दास, शुभम सामुएल चौधरी, सुप्रिति, अनिल, अनिता, शुभम यादव, विक्की, अंकित, राम स्वारथ, हेमंत, ज्योतिष, गौरव, आकाश, आयुष, अर्श, आकांक्षा आदि लोग मौजूद थे.