महिलाओं को शिक्षित करने में सहयोग करें: मुखिया
एलडीजीए- 13 पढ़ाई की सामग्री बांटते कार्यक्रम समन्वयक.किस्को/लोहरदगा. नवाडीह पंचायत के ग्राम नवाडीह में मौलाना आजाद तालिम-ए-बालिगान विशेष अभियान अंतर्गत चिन्हित अल्पसंख्यक महिलाओं के बीच पठन-पाठन कार्यक्रम हेतु केंद्र का उदघाटन मुखिया आमोलिना सारम ने किया. मौके पर मुकिया ने कहा कि केंद्र निर्धारित समय पर प्रतिदिन खाली व चिन्हित महिलाओं को शिक्षित करने में […]
एलडीजीए- 13 पढ़ाई की सामग्री बांटते कार्यक्रम समन्वयक.किस्को/लोहरदगा. नवाडीह पंचायत के ग्राम नवाडीह में मौलाना आजाद तालिम-ए-बालिगान विशेष अभियान अंतर्गत चिन्हित अल्पसंख्यक महिलाओं के बीच पठन-पाठन कार्यक्रम हेतु केंद्र का उदघाटन मुखिया आमोलिना सारम ने किया. मौके पर मुकिया ने कहा कि केंद्र निर्धारित समय पर प्रतिदिन खाली व चिन्हित महिलाओं को शिक्षित करने में अपनी भागीदारी निभायें. मौके पर जैतून खातून, नसीमा खातून, मेहरुण खातून, नाजमा खातून, अजिबा खातून, नजना खातून, मोमिना खातून, हलीमा खातून, मुरशिदा खातून, जैबुन खातून, रौशन खातून, गुलशन खातून, सुरशीदा खातून, बदरुन निशा, आमना खातून, अंजुम आरा, सायरा खातून, मुनेशा खातून, रेशमा खातून, नसीमा खातून, नाजनीन हिंना, वहीदा खातून, राहत प्रवीण, प्रेरक मो कैशर आलम, अरशद अंसारी, मुर्तुजा अंसारी, सुरेंद्र उरांव, बालमुनि उरांव, नौशाद अंसारी, दिलदार अंसारी आदि मौजूद थे.