नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आज

लोहरदगा. रेड क्रास सोसाइटी एवं आरके पोली क्लीनिक एंड डायग्नॉस्टिक सेंटर के तत्वावधान में रविवार को 10 बजे से राजकीय मध्य विद्यालय पावरगंज में गठिया वात् संबंधित रोगों के विशेषज्ञ डॉ देवनीस खेस्स मरीजों की नि:शुल्क जांच करेंगे. शिविर में यूरिक एसिड, आर्थराइटिस, गरदन दर्द, कमर दर्द, कुल्हों में दर्द, पैर में जलन, हाथों एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2014 5:06 PM

लोहरदगा. रेड क्रास सोसाइटी एवं आरके पोली क्लीनिक एंड डायग्नॉस्टिक सेंटर के तत्वावधान में रविवार को 10 बजे से राजकीय मध्य विद्यालय पावरगंज में गठिया वात् संबंधित रोगों के विशेषज्ञ डॉ देवनीस खेस्स मरीजों की नि:शुल्क जांच करेंगे. शिविर में यूरिक एसिड, आर्थराइटिस, गरदन दर्द, कमर दर्द, कुल्हों में दर्द, पैर में जलन, हाथों एवं पैरों के जोड़ों में दर्द, अकड़न और विकृति इत्यादि रोगों का इलाज किया जायेगा.