लोक शिक्षा केंद्र का उदघाटन

लोहरदगा. सदर प्रखंड के जोरी पंचायत के लोक शिक्षा केंद्र में मौलाना आजाद तालीम-ए-बालिगान का शुभारंभ मुखिया कुंदन कुमार की अध्यक्षता में हुई. उन्होंने कहा कि लोक शिक्षा केंद्र नियमित खोलें. समाज के लिए निरक्षरता एक अभिशाप के समान है. इस निरक्षरता अभिशाप को साक्षरता समिति द्वारा दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2014 5:07 PM

लोहरदगा. सदर प्रखंड के जोरी पंचायत के लोक शिक्षा केंद्र में मौलाना आजाद तालीम-ए-बालिगान का शुभारंभ मुखिया कुंदन कुमार की अध्यक्षता में हुई. उन्होंने कहा कि लोक शिक्षा केंद्र नियमित खोलें. समाज के लिए निरक्षरता एक अभिशाप के समान है. इस निरक्षरता अभिशाप को साक्षरता समिति द्वारा दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. यह एक पुण्य कार्य है. प्रखंड साक्षरता समिति की मासिक बैठक में सभी प्रेरकों की उपस्थिति अनिवार्य की गयी. पठन-पाठन सामग्री का वितरण भी किया गया. मौके पर प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक जनसेवक रामाकांत साहू, रोजगार सेविका अंजू कुजूर, प्रेरक कबीर अंसारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक राजेंद्र उरांव, जितराम उरांव, वार्ड सदस्य रोकैया खातून, चरवा उरांव, पारो उरांव, सहित ग्रामीण उपस्थित थे.

Exit mobile version