लोक शिक्षा केंद्र का उदघाटन

कैरो/लोहरदगा. कैरो नयाटोली मदरसा के सामने साक्षर भारत मौलाना आजाद तालिम-ए-बालिगान कार्यक्रम के तहत लोक शिक्षा केंद्र का उदघाटन भाजपा नेता नजीर आलम खान ने किया. उन्होंने कहा कि लिखने-पढ़ने की कोई उम्र नहीं होती. निरक्षरों के लिए नवा बिहान सार्थक प्रयास कर रहा है. इसका समाज के लोग लाभ लें. मौके पर प्रेरकों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2014 6:02 PM

कैरो/लोहरदगा. कैरो नयाटोली मदरसा के सामने साक्षर भारत मौलाना आजाद तालिम-ए-बालिगान कार्यक्रम के तहत लोक शिक्षा केंद्र का उदघाटन भाजपा नेता नजीर आलम खान ने किया. उन्होंने कहा कि लिखने-पढ़ने की कोई उम्र नहीं होती. निरक्षरों के लिए नवा बिहान सार्थक प्रयास कर रहा है. इसका समाज के लोग लाभ लें. मौके पर प्रेरकों को पुस्तक, स्लेट, पेंसिल, रबर आदि का वितरण किया गया. लोक शिक्षा केंद्र नियमित खोलने को कहा गया. मौके पर प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक समीद अंसारी, अलीरजा अंसारी, रुना लैला, सलमा खातून, जिया खातून, नगमा परवीण, जमीला खातून आदि मौजूद थे.

Exit mobile version