:6:::: कॉलेज में क्रिसमस गैदरिंग

फोटो- एलडीजीए- 21 कार्यक्रम पेश करते प्रशिक्षु छात्राएं.लोहरदगा. अविराम कॉलेज ऑफ एजुकेशन टिको कुडू में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया. मौके पर महाविद्यालय के सचिव इंद्रजीत भारती ने सभी धमोंर्ं मे निहित प्रेम और मानवता का संदेश हो, अपनाने के लिए छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया. डॉ प्रतिमा त्रिपाठी ने शिक्षण संस्थानों में सर्वधर्मसमभाव और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2014 8:03 PM

फोटो- एलडीजीए- 21 कार्यक्रम पेश करते प्रशिक्षु छात्राएं.लोहरदगा. अविराम कॉलेज ऑफ एजुकेशन टिको कुडू में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया. मौके पर महाविद्यालय के सचिव इंद्रजीत भारती ने सभी धमोंर्ं मे निहित प्रेम और मानवता का संदेश हो, अपनाने के लिए छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया. डॉ प्रतिमा त्रिपाठी ने शिक्षण संस्थानों में सर्वधर्मसमभाव और पंथनिरपेक्षता की स्थापना मंे इस प्रकार के आयोजनों पर बल दिया. मौके पर प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. मौके पर संगीता तिग्गा, आइलिन, स्विटी, इसाबेला, दीप्ति, अलका पवन रोषन, डॉ दिनेश प्रताप सिंह, सत्यवीर सिंह, बसंत कुमार मुंडा, जंग बहादुर महतो, सुबोध सिंह, पलक रानी, निशि उपवन, हर्ष राज, गौरव निखिल, मोनी सिंह, राज, रवीना, विजय कुमार गिरी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version